बीकानेर में बीते दो दिनों से कोरोना लगभग सुस्त हो गया था लगातार तीन दिन तक पहली रिपोर्ट में आंकड़ा 100 से नीचे रहा लेकिन आज सुबह की पहली सूची में एक बार फिर कोरोना 100 के पार हो गया। आज जारी हुई दिन की पहली सूची में कोरोना के 101 नए मरीजों की पहचान हुई है।