अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल पर पानी होने का दावा तो पेश किया ही है साथ ही नासा के अंतरिक्ष यान मंगल पर पानी होने का सबूत भी भेजा है इसका विश्लेषण करने के बाद वैज्ञानिकों ने यह बताया है कि मंगल की सतह पर करीब 2 अरब साल पहले पानी बहता था वही इस पानी के साथ बहकर आई साल्ट मिनरल्स आज भी अपने बहाव के रास्ते में मौजूद है वैज्ञानिकों का मानना है कि करोड़ों साल पहले मंगल पर नदियों और तालाबों का भंडार उपलब्ध हुआ करता था।
नासा के मार्क्स रिकोईनेन्स आर्बिटर ने मंगल की सतह पर पानी के रास्ते में मौजूद मिनरल्स की तस्वीरें भी भेजी है।
- वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भविष्यवाणी की है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स अगले 10 वर्षों में इंसानों को मंगल को ले जाने में सक्षम होगी । मस्क ने यह दावा हाल ही में लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट किया था। मस्क ने अपने आइडिया को दोहराया और कहा कि वे मानवता को एक बहु-ग्रह प्रजाति बनाना चाहिए।