अगले महीने टाटा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होने वाला है। अलग अलग टीमों के फ्रेंचाइजी मालिक कुल 318 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। इन्हीं 318 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खिलाड़ी का नाम है मिक्यो दोर्जी। दोर्जी मूलतः भूटान के रहने वाले है। दोर्जी भारत के दार्जिलिंग से स्कूली शिक्षा प्राप्त कर चुके है। दोर्जी नेपाल की क्रिकेट लीग में भी खेल चुके है। दोर्जी की कुछ साल पहले एक होटल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात हुई थी। धोनी की सलाह पर दोर्जी ने क्रिकेट को और भी गंभीरता से लिया। तेजी गेंदबाज ऑलराउंडर दोर्जी चेन्नई की एमआरएफ पेस अकेडमी में भी दो साल की ट्रेनिंग ले चुके है। दोर्जी का सपना आईपीएल की किसी टीम का हिस्सा बनना है। अगर आईपीएल में कोई टीम दोर्जी को खरीदती है तो भूटान की ओर से भारत मे क्रिकेट खेलने वाले वे पहले क्रिकेटर होंगे।
मनोज रतन व्यास