पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनावों से पूर्व अपने ही बिछाए जाल में दो तरफा घिर गए है। सिद्धू ने ही कांग्रेस आलाकमान पर पंजाब कांग्रेस का चेहरा घोषित करने का दबाव बनाया था,कल राहुल गांधी ने भी सार्वजनिक रूप से कह दिया था कि दो लोग तो सरकार का नेतृत्व नही कर सकते है, एक चेहरा होगा और दूजा सहयोगी की भूमिका में होगा। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री फेस घोषित करेंगे। दूजी ओर सिद्धू को अकाली दल ने भी चुनावी बिसात पर घेर लिया है। सिद्धू के सामने अकाली दल के नेता और ड्रग्स केस के आरोपी विक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे,मजीठिया तो एक ओर सीट से भी चुनाव लड़ रहे है, इसलिए अगर सिद्धू चुनाव हार गए तो विधायक भी नही रह पाएंगे और पंजाब में विधानपरिषद है नही। सिद्धू ने ही दबाव बनाकर मजीठिया पर ड्रग्स केस में एफआईआर करवाई थी। पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार भी बन गई तो सिद्धू के हाथ मे कुछ नही रहेगा। अपने बड़बोलेपन और खिलंदड़ स्वभाव के कारण सिद्दू सीएम फेस बनने से भी चुकने वाले है,चन्नी की 100 दिन की परफॉर्मेंस कांग्रेस को पॉजिटिव फीडबैक दिला रही है, इसलिए सिद्धू दो तरफा घिरकर पंजाब की सियासत में हाशिए पर जा सकते है।
मनोज रतन व्यास