उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री दावेदार अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने मार्च 2012 में 38 साल की उम्र में शपथ ली।
अखिलेश फिलहाल उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश राजस्थान के धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिलहाल अखिलेश का बीकानेर से भी एक कनेक्शन है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर के कुलपति विनोद कुमार ने कल होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के संबंध में आज अपनी बात रख रहे थे इस दौरान कुलपति विनोद कुमार ने बताया कि वह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के शिक्षक भी रह चुके हैं।
स्पष्ट अंदाज में अपनी बात रखने वाले कुलपति विनोद कुमार ने बताया कि जब अखिलेश दो विषयों में फेल हुए तब उनके एक मित्र और मेरे तत्कालीन शिष्य के अनुरोध पर मैंने अखिलेश को पढ़ाया भी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने मैसूर विश्वविद्यालय से इंजीन्यरिंग स्नातक तथा
सिडनी विश्वविद्यालय से पर्यावरणीय अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर किया हुआ है।