आपणी हथाई न्यूज़, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट अभिभाषण के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि रीट की परीक्षा जुलाई माह में होगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पुराने अभ्यार्थियों से कोई शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा साथ ही गहलोत ने कहा कि पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है।
विभिन्न पेपरों में हो रही चीटिंग को रोकने के लिए गहलोत ने कहा कि एसओजी में एंटी चीटिंग सेल भी बनाई जाएगी ताकि पेपर में हो रही धांधली को रोका जा सके।