आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान सरकार ने रीट 2021 की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करते हुए बेरोजगारों को बड़ी राहत दी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि रीट लेवल प्रथम और विशेष शिक्षा के पदों को जल्द भरने और नियुक्ति देने के लिए रीट लेवल वन के 15500 पदों के लिए वर्गवार दो गुणा सूची आशार्थियों की जारी कर दी गई है। सभी आशार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य उन्ही के ही गृह जिले में किया जाएगा। सनद रहे पिछले साल की रीट भर्ती के लेवल वन एग्जाम रद्द नही हुए थे और अब राजस्थान सरकार ने उन्ही पदों को जल्द भरने के लिए दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मनोज रतन व्यास