आपणी हथाई न्यूज़,बज्जू थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता के प्रकरण आने से बीकानेर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 5 दिन के अंदर बड़ी कार्यवाही की है पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व RPS सुनील कुमार के निर्देशन में तथा वृताधिकारी कोलायत नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन में 13 फरवरी आरडी 860 पर एक आवारा पशु (सांड) के मुंह में अज्ञात व्यक्ति ने किसी खाद्य पदार्थ में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे पशु का जबड़ा क्षत-विक्षत हो गया इस संबंध में थाना पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 में प्रकरण दर्ज किया गया व पुलिस टीम ने अनुसंधान कर आरोपीगणों की धर पकड़ की गयी।
1 दर्शन राम पुत्र गोपीराम बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी बांगड्सर जिला बीकानेर 2. वेदप्रकाश पुत्र कृष्णराम बावरी उम्र 25 वर्ष निवासी घड़साना 3. हरनेक सिंह पुत्र जगसीर सिंह बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी बांगड्सर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया व आरोपियों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम
बलवंत राम (थानाधिकारी)वीरेंद्र सिंह (स. उपनिरीक्षक)
राकेश कुमार ( हेड कॉन्स्टेबल)
श्रवण राम (हेड कांस्टेबल)
मोडाराम (कॉन्स्टेबल)
विक्रम सिंह (कॉन्स्टेबल)
सुरेश कुमार (कॉन्स्टेबल)
संपतलाल डीआर