आपणी हथाई न्यूज़, 19 फरवरी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक गौरव शर्मा ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर के ई-मित्र एवं आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन केन्द्रों पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी और इनके लिए ली जाने वाली शुल्क से संबंधित सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी उपभोक्ता से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं बसूली जाए। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय औचक कार्यवाहियां की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने इन केन्द्रों पर मौजूद लोगों से फीडबैक भी लिया।