रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर कोटा प्रवास के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया था जिसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पथराव का वीडियो आमजन के साथ साझा किया था। प्रदेश अध्यक्ष पूनिया पर हुए इस हमले और दुर्व्यवहार के खिलाफ आज बीकानेर में शहर एवं देहात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
आज जब भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय गए तब वहां एकबारगी स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हुई हालांकि बाद में मामले को सुलझा लिया गया। गौरतलब है कि लता मंगेशकर के निधन के बाद 2 दिन का राष्ट्रीय शोक चल रहा है जिसके चलते ज्ञापन शांतिपूर्ण तरीके से बिना नारेबाजी के सौंपा गया था लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के चलते कलेक्टर कार्यालय में सीमित संख्या में ही भाजपा कार्यकर्ताओं को जाने की अनुमति दी गई जिसको लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हल्की नोकझोंक हुई।