आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर के जूनागढ़ के सामने स्थित ऐतिहासिक पब्लिक पार्क द्वार के प्राचीन लोहे के गेट टूटे हुए हैं। टूटे हुए लोहे के गेट से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। प्रशासन की अनदेखी से इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता चूरु लाल सुथार इस पूरे मुद्दे को लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करा रहे हैं सुथार ने बताया कि बीते माह इस गेट में एक लोड बॉडी टैक्सी फस गई थी यह तो गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बीकानेर के पब्लिक पार्क गेट लंबे समय से टूटा हुआ है और यह शहर का मुख्य स्थल है इस गेट से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही जिला कलेक्टर का कार्यालय है और नगर विकास न्यास का कार्यालय है बावजूद इसके अब तक इस टूटे हुए गेट को सही नहीं किया गया है जिसके चलते हादसे की आशंका सदैव बनी रहती है।