वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2022 पेश किया। सदन में बजट पेश होने के बाद आमजन, व्यापारी, आर्थिक मामलों के जानकार और राजनीतिक दल के नेता अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा।
देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। इसके साथ सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश – मील का पत्थर साबित होगा।
किसान, महिला और युथ पर फोकस रहे इस वर्ष के बजट में पीएम गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है। देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत स्कीम लाई जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी जिससे किसानों को फायदा होगा। वहीं दूसरी और कांग्रेसी नेता बिशनाराम सियाग ने कहा बजट बेहद निराशाजनक है। बजट में रोज़गार की योजना नहीं। चार्टर्ड अकाउंटेंट हिमांशु श्रीमाली ने कहां की बजट में भी सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, जिसमें शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर,रेलवे, रोजगार खासकर डिजिटाइजेशन पर बखूबी जोर दिया गया है। दिवालिया कम्पनी के रेजोल्यूशन प्लान को सरल करने के लिए IBC में आवश्यक संशोधन किए गए है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत स्वंय की डिजिटल करेंसी (Digi Rupee) जारी करेगा व साथ ही अब डिजिटल करेंसी को बेचने पर हुए लाभ पर 30% की दर से टैक्स चुकाना पड़ेगा। टैक्स सम्बंधित रियायतों में बढ़ोतरी न करना व GST में आवश्यक संशोधन न करना करदाताओं को थोड़ी निराशा हुए।
शहर जिला भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बजट 2022 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॅरोना महामारी के बीच जब विषय के अनेको विकसित देशों की अर्थव्यस्वस्था बेपटरी है ऐसे में भारत सरकार की वित्त मंत्री सीतारमण ने भविष्य के आत्मनिर्भर भारत का एक स्वस्थ सूंदर, दक्ष और विकसित भारत की कल्पना को साकार करने की दिशा में विकासोन्मुख बजट प्रस्तुत किया है।इस बजट में देश के गरीब के कल्याण, किसानों के कल्याण, रोजगार के भरपूर अवसर, माध्यम वर्ग के लिये 80 लाख मकोनो की उपलब्धता, के साथ देश मे डिजिटल क्रांति की पहल की है।देश मे दूर दराज और पर्वतों को जोड़ते हुए 25 लाख किलोमीटर की सड़कें, 4 हज़ार आधुनिक वंदे भारत रेल, आधुनिक रेलवे स्टेशन, 60 लाख रोजगार के अवसर, MSME को मजबूत करने के उपाय, युवाओ के लिये startup के लिए प्रोत्साहन,1 करोड़ गरीब महिलाओं के रसोई के लिए गैस कनेक्शन, 3 करोड़ घरों तक नल से पानी पहुचाने के लिये 59 हज़ार करोड़ का बेहद महत्वपूर्ण कार्य, और पेहली बार देश मे नदियों को जोड़ने की मत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना को साकार करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है।9.2 प्रतिशत की विकास दर से देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बजट बजट बेहद संतलित एव देश की अर्थव्यवस्था को जीवंत करने वाला बजट है। युवा व्यवसायी योगेश पुरोहित ने बजट को लेकर कहा कि वित्तीय बजट 2022 के बजट में आम जनता को राहत देने के लिए सरकार की तरफ़ से कुछ ठोस कदम नही उठाये गए।मध्यम वर्ग को इस बजट में महंगाई से टैक्स से राहत मिलने की बहुत आशा थी मगर बजट में ऐसा कुछ नही मिला। हालांकि सेंसेक्स ने बजट के बाद अच्छा रुझान दिखाया फिर भी बजट में हम जैसे व्यापारियों और आम जनता को निराशा ही हाथ लगी है। वहीं पूर्व शहर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत निर्माण की संकल्पना को साकार करने के लिए वितमंत्री जी द्वारा बेहतरीन आर्थिक व्यवस्था का ढांचा प्रस्तुत करते हुए उत्पादन एवं निवेश में वृद्धि, ऊर्जा क्षेत्र का विकास, कृषि सुधारों पर बल, सप्लाई चैन को मजबूती, नई नौकरियों के सृजन, सड़कों के विकास, कृषि को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की घोषणाएं स्वागत योग्य है आरबीआई द्वारा जारी डिजिटल करेंसी, नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ योजना,अर्थव्यवस्था और विकास पर फोकस, सब के पास अपना घर, इनकम टैक्स रिटर्न में सुधार कर सकने, प्राकृतिक खेती पर बल, पूर्वोत्तर राज्यों के विकास, नई शिक्षा नीति को लागू करने और रक्षा बजट में 25% वृद्धि करने से जुड़ी घोषणाएं सराहनीय हैं।
सेवादल प्रदेशा उपाध्यक्ष एवं युवा उद्यमी कमल कल्ला नेबजट 2022 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
केंद्र सरकार का आज का बजट बहुत ही निराश करने वाला है। कोविड काल के बाद देश में प्रति व्यक्ति आय घटी है, इसलिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर कमी करनी चाहिए थी,जो नही की गई। MSME सेक्टर को भी बूस्ट करने के लिए इस साल के बजट में कुछ विशेष नही दिखा। देश के किसानों से सार्वजनिक माफी मांगने के बाद भी MSP पर कोई कानून नही बनाना भारत सरकार की किसान विरोधी छवि को दिखाता है। वित्तमंत्री का ये दावा कि बजट अगले 25 सालों का ब्लूप्रिंट है, इस बात में कोई दम नही है, ये बजट 2024 में कांग्रेस को सत्ता में वापसी की राह प्रशस्त करेगा। वही व्यवसायी जुगल राठी ने कहां की यह बजट निश्चित रूप से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ प्रगति पथ पर नई ऊंचाइयां प्रदान करने में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध होगा लगभग 76 लाख के करीब नौकरियों का रास्ता साफ हुआ है अगले तीन वर्षों में 400 नई जेनेरेशन की ट्रेनें लाई जाएगी इसके साथ ही डिजिटल करेंसी को भी लाने की परियोजना स्वागत योग्य है। Msp पर अत्यधिक खरीद करने से किसानों को भी राहत मिलेगी इसके साथ ही किसानों को आय बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड योजना भी शुरू करना अच्छा कदम है। कुल मिलाकर इस कोरोना काल मे अर्थव्यवस्था का सुनियोजित प्रबन्धन कर एक संतुलित बजट पेश किया गया है जिससे देश के हर वर्ग को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राहत मिलेगी।
बीकानेर के उद्यमी राजेश चूरा ने आज पेश हुए बजट पर कहा कि कॉरपोरेट टैक्स कम होने से निजी क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाये बढ़ेगी डिजीटल करेंसी ई पासपोर्ट खेती में ड्रोन तकनीक डिजिटल विश्वद्यालय नेशनल हाईवे का विस्तार 400 नई पीढ़ी की वन्देमातरम ट्रैन दीर्घकालिक निर्णय है।
भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बजट को विकास उन्मुखी बताते हुए जनहितैषी बजट का स्वागत किया है । आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में प्रोडक्शन लिंक इनेसेटिव स्कीम्स के तहत साठ लाख रोजगार सृजन और बीस लाख करोड़ उत्पादन का लक्ष्य महत्वपूर्ण है ।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अस्सी लाख मकान बनाने का लक्ष्य स्वागत योग्य है । इसी तरह देश में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय भी नये युग की आवश्यकता है। किसान ड्रोन से खेती में तकनीक का आवश्यक उपयोग हो पाएगा वहीं नदियों को जोड़ने के विशेष प्रोत्साहन भी खेती किसानी के लिए लाभदायक होगा ।अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेने चलाए जाने से यात्रा को सुगम बनाया जा सकेगा वहीं 100 नए कार्गो टर्मिनल रेल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने वाले साबित होंगे।रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रक्षा में खरीदी बजट में 68% घरेलू बाजार से खरीद निर्णायक साबित होगा । एआई तकनीक, ड्रोन तकनीक और सेमीकंडक्टर में अपार संभावना को देखते हुए इसे बढ़ावा देना भी उपयोगी कदम है । 5G की लॉन्चिंग से सभी शहरों और गांवों को इंटरनेट से जोडने से हर क्षेत्र में लाभ मिल पाएगा। नेशनल हाईवे की लंबाई पच्चीस हजार किलोमीटर तक बढ़ाकर देश के विकास की धमनियों का विकास हो पाएगा।देश में नई डिजिटल करेंसी लाने का निर्णय भी स्वागत योग्य है वहीं वर्चुअल करेंसी को कानूनी दायरे में लाने से निवेशकों को लाभ मिल सकेगा।
राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय भी स्वागत योग्य है ।कुल मिलाकर नया बजट महामारी के दौर से बाहर निकल रहे भारत को पुनः विकास की पटरियों पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।