आपणी हथाई न्यूज़,होली के त्यौहार से पूर्व एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। रूस-यूक्रेन विवाद,इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण तेल कंपनियों द्वारा 5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 5 से 7 रुपये की बढ़ोतरी कर सकते है। तेल कंपनियों ने फिलहाल 5 राज्यों के चुनाव के कारण तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को होल्ड पर रखा हुआ है। चुनाव के सभी चरण समाप्त होने के बाद तेल की कीमतों में इजाफा होना लगभग तय है। आम लोगों को एक बार फिर से पेट्रोल करीब 115 से 120 रुपये के बीच मिलेगा,जिससे महंगाई में भी बढ़ोतरी होनी तय है।
मनोज रतन व्यास