आपणी हथाई न्यूज ,रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव को लेकर पूरे विश्व में हलचल तेज है यूक्रेन और रूस के मध्य बढ़ती तल्खी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन के साथ मौजूदा घटनाओं पर चर्चा की, चर्चा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ योजना पर बात हुई। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की पुष्टि की है।
वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना की है, यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट आज रात दिल्ली में लैंड करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज अपने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान रूस पर शांति वार्ता को बर्बाद करने का आरोप लगाया। विशेषज्ञों का मानना है कि रूस और यूक्रेन में चल रहा यह विवाद कूटनीति और आपसी बातचीत से डाला जा सकता है अगर ऐसा नहीं होता है तो युद्ध किसी भी कीमत पर नहीं टाला जा सकता।