जयपुर आपणी हथाई, बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झूरिया, विद्युत श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार भास्कर व फिल्म डायरेक्टर मन्नू परदेशी ने जयपुर स्थित कार्यालय में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा निरन्तर किये जा रहें कार्यो को लेकर चर्चा की गई एवं अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने इस पहल को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह पहल अत्यंत सराहनीय पहल है। आज के इस वर्तमान दौर में बेटे को शिक्षित के साथ-साथ संस्कारित करना अतिआवश्यक हैं। अगर बेटों में अच्छे संस्कार होंगे तो देश व समाज की तमाम माँ-बहिन बेटियां सुरक्षित रहेगी। समाज बदलाव को लेकर बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा निरन्तर किये जा रहें अथक प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।
इसी कड़ी में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट फिल्म “मेरा हीरो पार्ट-2” के पोस्टर का विमोचन भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा जयपुर स्थित कार्यालय में किया गया। यह हिंदी शॉर्ट फिल्म डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं के बैनर तले तैयार की गई हैं। फ़िल्म के निर्माता, लेखक व डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से इस फ़िल्म का निर्माण समाज मे शिक्षा एवं संस्कारो की एक नई अलख जगाने के उद्देश्य से किया है। वर्तमान समय मे देश की युवा पीढ़ी संस्कारो के अभाव में नशे, चोरी आदि जैसे अनेकों गलत रास्तों पर चलकर अपना पूरा भविष्य खराब कर रहीं हैं। इस हिंदी शॉर्ट फिल्म में लक्ष्मणगढ़ कस्बें के उभरते युवा कलाकर चंद्रप्रकाश शर्मा के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई हैं। यह फिल्म जल्द ही डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जायेगी। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि हरिश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया, विद्युत श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार भास्कर, भाजपा नेताओं सहित अन्य सदस्य महानुभाव उपस्थित रहें।