आपणी हथाई न्यूज़, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने लूणकरणसर तहसील व बीकानेर जिले में पटवारियों की स्थिति , कार्यशैली तथा पटवार भवनों के रखरखाव आदि को लेकर विधानसभा में प्रश्नकाल में मुद्दा उठाते हुए बताया कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालयों पर पटवारियों की उपस्थिति न के बराबर होती है , जिसके कारण किसानों व आम जनता को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है । विधायक गोदारा ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से पटवारियों के रिक्त पदों व पटवार भवनों की स्थिति को लेकर भी सवाल किया । और बीकानेर जिले में पटवारियों के खाली पद का मामला भी उठाया। जिस पर मंत्री रामलाल जाट सही जवाब नही दे पाए जिससे विधायक सुमित गोदारा संतुष्ट नहीं हुए। इस पर विधायक ने स्पीकर से कहा कि मंत्री महोदय को पटवारियों के खाली पदों की सही स्थिति की जानकारी ही नहीं है।
इस पर स्पीकर डॉ. सी. पी. जोशी ने दखल देते हुए कहा कि अगर आप जवाब से असंतुष्ट है तो विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला सकते है। विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा की सरकार पटवारियों को सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहने को लेकर पाबंद करने की मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार तथा अतिरिक्त चार्ज होने पर उस पंचायत मुख्यालय पर भी सप्ताह में 1 दिन बैठे जिससे किसानों व आम जन को राहत मिलें व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ही लोगों के कार्य हो सके ।
पंचायत मुख्यालय पर पटवारी नहीं बैठने के चलते किसानों को तहसील व जिला मुख्यालय पर चक्कर काटने पड़ते हैं ।
विधायक सुमित गोदारा ने पटवार भवन के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि जो क्षतिग्रस्त पड़े हैं या रहने के लायक नहीं है सरकार उनको सही करवाएं जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले सके ।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने विधायक सुमित गोदारा के सुझाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में पंचायत मुख्यालयों पर पटवारियों की उपस्थिति को लेकर भी काम किया जाएगा , वहीं पटवार भवनों की स्थिति को लेकर कहा कि वित्तीय संसाधन उपलब्ध होते की इस पर कार्य किया जाएगा ।