अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प मिशन कैंसर कंट्रोल व मिशन जागृति के तहत 1 मार्च मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा व श्री बालचंद राठी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय रौनक पैलेस जस्सूसर गेट के अंदर लगाया जाएगा ।
ट्रस्ट के जुगल राठी ने बताया कि उक्त निशुल्क कैंसर जांच शिविर में जयपुर के विशिष्ट चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे । इस शिविर में माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर मीडिया प्रायोजक के रूप में सहभागी है ।
मंच के प्रांतीय महामंत्री कपिल लढ़ा ने बताया कि कैंसर डिटेक्शन वैन में जो टैस्टिंग उपकरण लगे है उनके द्वारा कैंसर संबंधी लगभग 15 जांचे आमजन के लिए निःशुल्क रहेगी जांचों में मैमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्सरे, डेंटल चेयर, PAS व CA 125 मशीन, PAP SEMAR जैसी अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांचे की जाएगी ।
मंच के सचिव महावीर सियाग ने कहा कि शिविर में जांचे करवाकर अधिकाधिक लोग शिविर का लाभ उठाएं व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें ।