देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाने वाली IAS और दूजी पोस्ट के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देश की सबसे हाई प्रोफाइल नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 22 फरवरी 2022 की शाम 6 बजे तक यूपीएससी की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यूपीएससी ने इस साल करीब 861 पदों पर ये भर्ती निकाली है। यूपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी। कोई भी स्नातक जिसकी उम्र 21 साल और 32 वर्ष से कम हो,इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकता है। स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है, ऐसे अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से पूर्व फाइनल मार्क्स शीट दिखानी होगी। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। यूपीएससी ये परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित करवाता है। प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार लिया जाता है।
मनोज रतन व्यास