संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के सामने नगर निगम और मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने रैन बसेरे में सेवा कार्यों को पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मानव हित में किए गए कार्य प्रेरणादायी हैं। इन नेक कार्यों से अन्य लोगों को भी जरूरतमंद लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। संभागीय आयुक्त ने रैन बसेरों में ठहरे हुए लोगों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके संचालन में किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत अवगत करवाया जाए।
मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि रैन बसेरे में प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को सुबह चाय व बिस्किट जनसहयोग से दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 350 लोगों के लिए रात में सोने की व्यवस्था की गई है। मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा शीत ऋतु के मद्देनजर दिसंबर से मार्च तक रैन बसेरे का संचालन किया जाता है। इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, सुनील पारीक, प्रभु सिंह आदि लोग उपस्थित थे।