आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में पुष्करणा ओलंपिक सावे पर विभिन्न संस्थाएं पुष्करणा समाज की सामूहिक विवाह की प्राचीन परंपरा को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों नवाचार कर रही है। ऐसे ही एक संस्था बेनेवोलेंस फाउंडेशन हैं, जो इस ओलंपिक सावे के दौरान नवाचार कर रहा है। देश प्रदेश में बीकानेर की संस्कृति को पहुंचाने वाले लोक कलाकार गोपाल बिस्सा ने बताया कि बीकानेर में 18 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह में सर्व समाज के 50 वर वधु को निशुल्क वरमाला उपलब्ध करवाई जाएगी।
18 फरवरी को सुबह 10 बजे से 50 पंजीकृत जोड़ों को निशुल्क वरमाला विजय शंकर हर्ष की दुकान,हर्षो के चौक से प्राप्त की जा सकती है। 15 फरवरी यानी कल से निशुल्क वरमाला प्राप्त करने हेतु पंजीयन शुरू हो चुका है। निशुल्क वरमाला प्राप्त करने हेतु पंजीयन के लिए संस्था के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।