लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज विधानसभा में बजट पर बोलते हुए कहा की बजट केवल थोथी घोषणाओं का पिटारा है।राजस्थान सरकार का यह चौथा बजट है लूणकरणसर विधानसभा का बजट में नाम ही नहीं आया, यह बजट केवल कांग्रेस व सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय व समर्पित कांग्रेस पार्टी विधायकों के लिए ही है।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षके, प्राचार्य जैसे पद पर स्थाई नियुक्ति नही होना गंभीर विषय है ,चिरंजीवी योजना का हॉस्पिटलो को अभी तक सरकार पेमेंट नहीं दे पा रही है जिससे गरीब मरीज लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल मना कर देते हैं । इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है।पीबीएम हॉस्पिटल में डॉक्टर व एएनएम की पोस्ट खाली पड़ी है इस बजट में उनका कोई प्रावधान नहीं देखा गया।लूणकरणसर कस्बे व विधानसभा क्षेत्र के गांव में
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोले गए,न कोई उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए।बीकानेर में कांग्रेस के तीन-तीन मंत्री होते हुए भी स्वास्थ्य सेवाओं को अनदेखा किया गया।
सड़कों की देखे तो लूणकरणसर विधानसभा में ही नही पूरे राजस्थान में गांवो में विकास पथ की 2 वर्ष पूर्व घोषणा की गई व प्रस्ताव मांगे गए पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ और पिछला बजट केवल घोषणा मात्र बनकर रह गया जिससे ग्राम वासियों को निराशा हाथ लगी।
इन 3 वर्षों के कार्यकाल में बीकानेर शहर में 36 सडको की घोषणा पूर्व के बजट में की गई पर मात्र आठ सड़कें ही बन पाई यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है।पूर्ववर्ती बजट में प्रत्येक जिले में तीन महत्वपूर्ण सड़कों की घोषणा बीकानेर के लिए भी थी पर बजट के अभाव में नहीं बनी वह अब यूआईट लोन लेकर बनाएगी यह केवल घोषणा मात्र ही है।
पिछले बजट में लूणकरणसर विधानसभा में 10 ट्यूबवेल बनाने थे पर अभी तक एक भी नहीं बना ग्रामीणों को पेयजल संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है।
कांग्रेस सरकार ने बजट में 14 नवीन नगर पालिका की घोषणा की है परंतु लूणकरणसर व नापासर को नगर पालिका बनाने से वंचित रखा ।विकास के प्रति कांग्रेस का कभी सकारात्मक रवैया रहा ही नहीं,विधायक सुमित गोदारा ने कहा की कानून व्यवस्था लचर है जिससे लूणकरणसर में जगह जगह शराब की अवैध दुकानें खुली हुई है व युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में कर रही है।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा आपने कर दी पर स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए केवल मात्र बजट दिया गया जिससे क्या होगा बच्चे कहां बैठेंगे वह सुविधाओं का भी अभाव होगा।बहुत से गांवों में पांचवी तक की स्कूले हैं उनको उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्यों नहीं क्रमोन्नत किया गया,जिससे बच्चे शिक्षित हो सके।सरकार ने 19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की बात की परन्तु नापासर जैसे कस्बे में भामाशाह द्वारा गर्ल्स कॉलेज बिल्डिंग बनाकर देने की बात कही पर सरकार ने अनुमति नहीं दी जिससे कांग्रेस सरकार शिक्षा का क्या सोच पाएगी ।बीकानेर जिले में पिछले 3 सालों से गवर्नमेंट कॉलेज में कोई नए कक्षा कक्ष व पीजी क्लास केवल कोलायत को छोड़कर कहीं शुरुआत नहीं की गई,यह कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति नकारात्मक रवैए को दर्शाता है।
सरकार ने औद्योगिक विकास की बात की तो लूणकरणसर में ग्रीन एक्सप्रेस कोरिडोर विकास की असीम संभावनाएं हैं।रीको औद्योगिक क्षेत्र वहां पर खोल सकते थे रीको औद्योगिक क्षेत्र का विकास कर सकते थे पर सरकार को केवल घोषणाए मात्र करनी है न कि कार्य।
बजट पर बोलते हुए लुणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि पहला कृषि बजट सरकार ने पेश किया इसमें सरकार की कोई दूरदर्शी सोच कृषि अनुसंधान का कार्य करना या कुछ कृषि के क्षेत्र में नयापन लाना दिखा ही नहीं।लूणकरणसर विधानसभा में मूंगफली सरसो दोनों का उत्पादन बेहतर है परंतु बजट में केवल निराशा ही हाथ लगी।
सरकार द्वारा पहला कृषि बजट और जिसमें मंडी रोड के लिए बजट में कुछ किया नहीं जिससे निराशाजनक बजट है
7 -132kv जीएसएस , 14 -33kv जीएसएस इतने तो हमारे लूणकरणसर में ही चाहिए तो पूरे राजस्थान का आप भला कैसे कर पाओगे।बीकानेर जिले से 3 मंत्री हमारे हैं पर हमारे ही 6 घंटे लाइट कृषि कुआं पर समय पर नहीं मिल पाती।बिजली पोल के अभाव में नए कृषि कनेक्शन अभी तक लंबित पड़े हैं तो यह किसानों का क्या बजट होगा जिससे किसान ही परेशान है। गोदारा ने कहा कांग्रेस सरकार ने कभी किसानों का भला सोचा ही नहीं।