बीकानेर के वेटरनरी ऑडिटोरियम में आज महापौर सुशीला कंवर द्वारा नगर निगम बजट पेश किया जा रहा था लेकिन उससे पहले ही वेटरनरी ऑडिटोरियम तमाशे का अखाड़ा बन गया। कांग्रेस पार्षद बैरिकेट तोड़कर महापौर के आसन तक पहुंच गए।
पहले कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की फिर कांग्रेस पार्षद अंजना खत्री ने सबसे पहले बैरिकेड तोड़कर काला कपड़ा लहरा कर विरोध जताया उसके बाद धीरे-धीरे कई पार्षद आसन तक पहुंच कर विरोध जताने लगे। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने पार्षद अंजना खत्री को रोकने की कोशिश की लेकिन पार्षद खत्री ने मंच पर जाकर काला कपड़ा लहराया।
इस घटना के बाद अंजना खत्री को मंच से खदेड़ने की कोशिश की गई साथ ही कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आमने सामने भी आ गए। फिलहाल ऑडिटोरियम में नारेबाजी का दौर चल रहा है और खबर लिखे जाने तक अंजना खत्री और कांग्रेसी पार्षद अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।