आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बीकानेर में आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर यूआईटी चेयरमैन के नाम को लेकर सूचनाएं तैर रही है। बीकानेर में यूआईटी चेयरमैन के नाम को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
यूआईटी चेयरमैन को लेकर बीकानेर से कई दावेदार सामने हैं जिसमें सुशील थिरानी, रमेश कुमार अग्रवाल और कन्हैयालाल झंवर के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में तीनों के नाम को लेकर अटकले लगाई जा रही है। बीकानेर के सुशील थिरानी को प्रदेश के दो वरिष्ठ मंत्रियों का चहेता बताया जा रहा है तो वही कन्हैयालाल झंवर को मुख्यमंत्री की पसंद बताया जा रहा है वही रमेश कुमार अग्रवाल भी इस दौड़ में रफ्तार से दौड़ते नजर आ रहे, अग्रवाल हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी से जुड़े हैं और शिक्षा विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर काफी सुर्खियों में है।
सूत्रों की माने तो इन तीन नामों में से 2 नाम पर वीटो लगा हुआ है जिसके चलते मामला राजनीतिक रूप से फंसा हुआ है हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि सारे राजनीतिक पेच सुलझा लिए गए हैं लेकिन अभी तक किसी भी एक नाम को लेकर स्पष्ट सहमति सामने नहीं आई है। सूत्रों की माने तो अगर यह स्थिति बनी रही तो कोई चौंकाने वाला नया नाम भी सामने आ सकता है। फिलहाल सूत्रों का यह भी दावा है कि ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की कम से कम आगामी दो-तीन दिनों तक किसी भी राजनीतिक नियुक्ति को लेकर कोई घोषणा नहीं होनी है। सूत्रों की माने तो आज चिंतन शिविर से निकलकर विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचेंगे उसके बाद अंतिम फीडबैक फॉर्म मिलने के बाद नामों पर घोषणा हो सकती है।
हालांकि राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन सूत्रों की माने तो फिलहाल राजनीतिक नियुक्तियां विशेषकर बीकानेर यूआईटी चेयरमैन को लेकर कोई स्पष्ट नाम सामने नहीं आया है। लेकिन इन सबके बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि अगर किसी नाम पर सहमति नहीं बनती है तो कोई चौंकाने वाला नया नाम सामने जरूर आ सकता है।