आपणी हथाई न्यूज़, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत के रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव को चार घोटाले के पांचवे केस में भी 5 साल की सजा सुनाने का एलान आज रांची में सीबीआई कोर्ट ने किया। लालू यादव पर डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ 35 लाख रुपए निकाले जाने का आरोप था,जिसे कोर्ट ने सही माना और लालू यादव को दोषी करार दिया। कोर्ट का निर्णय सुनते ही लालू यादव का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इस समय लालू यादव रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। लालू यादव 5 साल की साल पहले ही काट चुके है इसलिए माना जा रहा है कि हाईकोर्ट से लालू यादव को जमानत भी मिल जाए। लालू यादव कल रात से ही काफी तनाव में थे,आज अपने कमरे से भी बाहर नही निकले थे,तनाव और कोर्ट के निर्णय के बारे में अधिक सोचने के कारण लालू यादव का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। अगर सजा 6 साल से अधिक की होती तो लालू यादव को फिर सौ फीसदी जेल जाना ही पड़ता,लेकिन 5 साल की सजा मिलने के कारण लालू यादव को जमानत भी मिल सकती है। लालू यादव पर कोर्ट ने 60 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है
मनोज रतन व्यास