आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर स्थित गोचर में हो रहे अवैध अतिक्रमण और प्रशासन की बेरुखी को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी बीते एक माह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।गोचर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संत समाज और गौ सेवकों सहित आमजन द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। आज प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने को अपना समर्थन दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि,” विश्व हिंदू परिषद और देवीसिंह भाटी जी ने चारागाह भूमि पर पट्टे देने के विरुद्ध जो मुद्दा उठाया है वो उचित है।मेरा सरकार से आग्रह है कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में पारित निर्णय के परिपेक्ष्य में संबंधित परिपत्र को वापस लेने पर विचार करें।”