आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा कल कैंसर दिवस के उपलक्ष पर पत्रकारों से बात करते हुए कैंसर को लेकर चिकित्सकों की सलाह को खारिज करते हुए नजर आए। इस संबंध में बयान देते हुए स्वास्थ्य मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल कल कैंसर दिवस के उपलक्ष पर स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह कहने लगे कि तंबाकू से कैंसर नहीं होता है उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि उनके गांव में कई लोग दिन में 10 बार तंबाकू का सेवन करते हैं लेकिन उन्हें कैंसर नहीं होता। स्वास्थ्य मंत्री इस बात पर जोर देते हुए नजर आए कैंसर सिर्फ तंबाकू सेवन से नहीं होता बल्कि किसी अन्य कारणों से भी हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री का यह गैर जिम्मेदाराना बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है साथ ही आज के समाचार पत्रों की मुख्य खबर में से एक खबर स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान की है।
एक जिम्मेदार न्यूज़ पोर्टल होने के नाते हम पूरी जिम्मेदारी से सभी पाठकों से अपील करते हैं कि जिम्मेदार पद पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री की यह बात बिल्कुल ना माने क्योंकि हर साल प्रदेश में तंबाकू सेवन से हजारों व्यक्ति कैंसर की गिरफ्त में आते हैं।