आपणी हथाई न्यूज,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल मोदी सरकार के काम को लेकर तीखी आलोचना की और जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि 2021 में तीन करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है। बीते पचास वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में है। राहुल गांधी बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में शमिल हुए।
उधर राज्यसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की बात की, लेकिन जो रोजगार हमारे युवाओं को मिलना चाहिए, वह नहीं मिला और जो था, वह गायब हो गया।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में इस समय दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। इनमें एक अमीरों का हिंदुस्तान और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान है। इन दो हिंदुस्तानों के बीच खाई बढ़ती जा रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के 84 फीसद लोगों की आमदनी घटी है और वे तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा किया है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के स्तर से बाहर निकाला गया था और वर्तमान सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी रेखा में डाल दिया।