आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश की गहलोत सरकार के बजट की चर्चा भी थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इससे आगामी चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं सरकार के जारी किए गए इस बजट से कर्मचारी वर्ग तो खुश हुआ ही है साथ ही इस बजट में हर घर में जाने वाली बिजली में के बिल में सरकार ने बड़ी राहत लोगों को दी है।
बजट घोषणा में गहलोत सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिल मेें 175 से 750 रुपयों तक की सब्सिडी मिलेगी इसमें तीन सौ यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयोग करने वाला उपभोक्ता भी शामिल है। जिसे श्रेणी वार बिल में छूट मिलेगी साथ ही बी पी एल और छोटे घरेलू श्रीरेणीणी के 50 यूनिट तक उपभोक्ताओं को विद्युत शुल्क शून्य हो जाएगा हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक सिटी ड्यूटी और शहरी कर जोड़ कर आएंगे फिक्स चार्ज भी 100 से ₹400 प्रति माह होगा। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यह सिर्फ सब्सिडी प्रभावी हो जाएगी, कयास लगाया जा रहा है कि सरकार आने वाले अप्रैल माह तक इसे प्रभावी कर देगी।