रीट भर्ती के नकल प्रकरण में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ओर से एक मुखर बयान दिया है। पायलट ने कहा कि रीट भर्ती नकल प्रकरण एक घिनौना अपराध है। इस मामले की जाँच जल्द से जल्द और टाइम बाउंड होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि 26 लाख युवाओं के भविष्य का सवाल है। जाँच निष्पक्ष करवा कर सरकार पर लोगों का इकबाल कायम होना चाहिए। पायलट ने कहा कि कोई नेता या अफसर भले कितना ही बड़ा या प्रभावशाली क्यों न हो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नही जाना चाहिए। पायलट ने पहले भी रीट भर्ती में पदों को बढ़ाकर 50000 करने की माँग की थी,लेकिन गहलोत सरकार ने उनकी मांग पर गौर न कर के नई रीट भर्ती 2022 का एलान कर दिया था।
मनोज रतन व्यास