आपणी हथाई न्यूज,कल स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में खेल,सियासत, कला और मनोरंजन क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। फ़िल्म स्टार शाहरुख खान भी लता जी को अपनी आदरांजलि देने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लता जी को पुष्प चक्र श्रद्धांजलि स्वरूप चढ़ाने के बाद बारी बारी से मुम्बई के शिवाजी पार्क में मौजूद गणमान्य लोगों ने लता जी के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। शाहरुख खान ने भी अपनी सचिव पूजा डडलानी के साथ लता जी पुष्प अर्पित कर वहीं पर फ़ातिहा पढ़ा और उनकी सचिव पूजा डडलानी ने हाथ जोड़कर लता जी को नमन किया। शाहरुख खान ने फ़ातिहा पढ़कर अपना मास्क हटाकर कथित रूप से लता जी के शव के पास थूका,ऐसा सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिखकर शाहरुख खान को जिहादी मानसिकता का शिकार कहकर उन्हें बुरा भला कह रहे है। असल मे शाहरुख खान ने फ़ातिहा पढ़ने के बाद थूका कतई नही था बल्कि शाहरुख खान ने इस्लाम धर्म के मुताबिक ही दुआएं पढ़ने के बाद फूंक मारी थी। इस्लाम धर्म में मरने के बाद फ़ातिहा पढ़ने के बाद फूंक मारने की रवायत है,इस हिसाब से शाहरुख खान ने न तो कल लता जी के शव के पास न तो थूका था और न ही लता जी का कोई अपमान किया था। असल में शाहरुख खान की सभी बड़ी सुपरहिट फिल्मों में महिला किरदारों के लिए लताजी ने ही स्वर दिया था। शाहरुख खान लता जी के बेहद निकट थे और अपनी माँ के समान स्नेह और आदर करते थे।
मनोज रतन व्यास