आपणी हथाई न्यूज़, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज का आगाज आज उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगा। इंडिया-श्रीलंका के बीच आज शाम को पहला टी ट्वेंटी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में टीम इंडिया में कई फेरबदल होंगे। चोट से उबरने के बाद रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर है, दीपक चाहर भी चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नही है। विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी बीसीसीआई ने ब्रेक दिया है। तीन टॉप के बल्लेबाजों के बाहर होने के कारण भारत की बल्लेबाजी कुछ हद तक कमजोर लग रही है। सूर्यकुमार की जगह संजू सैमसन को अवसर दिया गया है। भारत की बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा के ही इर्दगिर्द ही रहेगी। आज के मैच में रोहित टी ट्वेंटी क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना सकते है। महज 37 रन बनाकर रोहित न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। गुप्टिल के इंटरनेशनल टी ट्वेंटी में 3299 रन है वही रोहित के 3263 रन है। रोहित के ठीक आगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली है। कोहली के गुप्टिल से सिर्फ 3 रन कम है, फिलहाल रोहित तीसरे क्रम पर है, आज 37 रन बनाकर सबसे आगे निकल सकते है।
मनोज रतन व्यास