आज राजस्थान के खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का दिन रहा। आज जयुपर में जयपुर-दिल्ली बाईपास के समीप दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,गहलोत के पुत्र राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वैभव गहलोत,बीसीसीआई के चीफ सौरभ गांगुली,बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अनेक क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गहलोत ने नए स्टेडियम के शिलान्यास पर कहा कि आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम दिन है। बीसीसीआई चीफ गांगुली ने कहा कि मेरा कोलकाता अब स्टेडियमों की रेस में पिछड़ रहा है। गांगुली ने जयपुर में बन रहे तीसरे बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए मुबारक दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीसीसीआई राजस्थान को बराबर अवसर दे,राजस्थान को ज्यादा से ज्यादा आईपीएल के मैच दे। राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि 100 एकड़ जमीन पर बन रहा ये नया स्टेडियम ढाई से तीन साल में बन जाएगा। इस स्टेडियम में करीब 75000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी भारत का मोटेरा स्टेडियम है जिसमें करीब एक लाख 10 हजार दर्शक क्रिकेट मैच देख सकते है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम है, जहाँ एक लाख लोगों की बैठने की अरेंजमेंट है।
मनोज रतन व्यास