आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय टी एम ऑडिटोरियम में चल रहे चार दिवसीय मरु नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन की प्रस्तुति “दि राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, भोपाल” द्वारा नाटक “आई एम सुभाष” रही, जिसको स्व. चंद्रहास तिवारी ने निर्देशित किया तथा इस नाटक का पुनर्संयोजन प्रीति झा तिवारी ने किया।
अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि नाटक आई एम सुभाष ,नेताजी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके अविस्मरणीय योगदान को रेखांकित करते हुए उनके जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देता है।
नाटक में मंच पर अपूर्व, हर्ष गौड़, अखिलेश, शुभम, धमेंद्र, रजनीश, प्रदीप, कशक, रूपेश तिवारी आदि रहे तथा मंच पार्श्व में कमलेश दुबे, रजनी तिवारी, सुमित प्रकाश, सोनी परिहार, शराफत अली, राहुल शर्मा, तानाजी, देवेश दुबे रहे।
मंच संचालन दयानंद शर्मा द्वारा किया गया।
समारोह के तीसरे दिन उदयपुर के कविराज लाइक द्वारा निर्देशित व अभिनीत नाटक “वृहनल्ला” का मंचन किया जाएगा।