आपणी हथाई न्यूज़, संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में आए दिन कभी डॉक्टर परिजन तो कभी रेजिडेंट और परिजन तो कभी नर्सिंग कर्मी और परिजन आमने सामने हो जाते हैं जिसके चलते पीबीएम में आने वाले मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। परिजन और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच आए दिन होने वाली इन घटनाओं के बाद बार-बार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हड़ताल की चेतावनी दी जाती है जिसके चलते पीबीएम में उपचाराधीन मरीजों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
कल रात फिर पीबीएम अस्पताल में फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि मरीज के परिजनों द्वारा उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई इस घटना के बाद पीबीएम के नर्सिंग कर्मी लामबंद हो कर हमला और बदसलूकी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के आगे धरना देकर बैठे हैं।
इस पूरे मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर परमिंदर सिरोही का कहना है कि नर्सिंग कर्मियों के साथ बदसलूकी और हमला करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है। साथ ही अस्पताल अधीक्षक ने मरीजों के हित में नर्सिंग कर्मियों से धरना समाप्त करने की अपील की है। खबर लिखे जाने तक नर्सिंग कर्मी धरने पर डटे हुए हैं।