आपणी हथाई न्यूज़, विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरुवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएलके सहायक अभियंता ने बताया कि सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, सेटेलाईट हास्पिटल, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखुंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल न. 5, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मो हल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआं, सोनगिरी कुआं, जगमन कुआं, प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, मी ट मार्केट, पूगल रोड हेड वाटर वर्क्स आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त सुबह 8 बजे से 10ः30 बजे तक पाबू चौक, इन्द्रा चौक, वार्ड न. 2 भीनासर, शारदा चौक, गुरूजी का कुआं, रेगरों का मोहल्ला, मेन बाजार, चित्रा आईस फेक्ट्री, गंगाशहर, डागा गेस्ट हाउस, खिलाडी चौक, हरिजन बस्ती, बाबू चौक, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।