आपणी हथाई न्यूज़, स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर उन्हें मूल पद स्थान पर भेजने का आदेश के साथ ही बीकानेर के वैक्सीनेशन डिपो पर कार्य प्रभावित होने लगा है। राज्य सरकार के आदेश अनुसार बीकानेर में डेपुटेशन पर कार्यरत कार्मिकों को रिलीव कर दिया गया है जिसके चलते आरवीएस एवं डीवीएस में काम प्रभावित हो गया है इसके चलते नियमित एवं कोविड वैक्सीनेशन की वैक्सीन की आपूर्ति और वितरण का कार्य पूरी तरीके से ठप हो गया है।
राज्य सरकार के आदेशानुसार बीकानेर के आरवीएस एवं डीवीएस में डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों को रिलीव कर उन्हें मूल स्थान पर भेज दिया है जिसके चलते बीकानेर में नियमित एवं कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। बीकानेर के दोनों वैक्सीन स्टोर पर कुल 6 कार्मिक डेपुटेशन पर कार्यरत थे और इन्हीं लोगों के हाथ वैक्सीन भंडारण,आपूर्ति और वितरण का काम था लेकिन अब इन कार्मिकों को मूल स्थान पर भेजने के बाद वहां कोई भी कार्मिक मौजूद नहीं है जिसके चलते आरवीएस एवं डीवीएस पर ताले लगाने की नौबत आ गई है।
इस संबंध में आरसीएचओ राजेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार आरवीएस एवं डीवीएस में डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों को कार्यमुक्त कर मूल स्थान पर भेजा गया है जिसके चलते यह समस्या सामने आई है हालांकि डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि अभी सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर नियमित एवं कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है जिसके चलते फिलहाल कोई दिक्कत नहीं आने वाली लेकिन भविष्य में दिक्कत आ सकती है।