आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर में धोखेबाजी से रुपये हड़पने के 2 मामले सामने आए है। दोनों मामले कोतवाली थाने ने दर्ज किए है।एक मामला कोचरो के चौक निवासी गौतम कोचर पुत्र निरंजन कोचर ने प्रवीण डागा निवासी कोचरो के चौक के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी गौतम ने प्रवीण डागा, विजय कुमार, नवीन कुमार, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है गौतम ने आरोपितों को 2 लाख रुपये ब्याज पर दिए थे लेकिन उसे न तो ब्याज की राशि दी गयी न मूल रकम लौटाई गयी। परिवादी ने आरोप लगाया कि मेने राशि फर्म के लिए दी लेकिन इन्होंने फर्म में जमा न करवा कर धोखे से ले लिए मुझे फर्म का फर्जी लेटरपेड बना कर दिया गया। परिवादी ने बताया पिछले काफी दिनों से आना-कानी कर रहा है और फर्जी फर्म बताकर भटका रहा है। ASI भानीराम ने आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वही दूसरा मामला भगवानदास अग्रवाल पुत्र झंवरलाल निवासी गुर्जरो का मोहल्ला ने अनिल कुमार निवासी भीनमाल(जालौर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी भगवानदास एक पापड़ उद्योग के व्यवसायी है बताया जा रहा है जालोर निवासी अनिल कुमार भगवानदास के पापड़ के लेन-देन के 30,000 के करीब पैसे नही लौटा रहा है। हेड कांस्टेबल सम्पतसिंह ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है