आपणी हथाई न्यूज़, कल महिला दिवस के मौके पर एक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री की बेटी सेना में मेजर बनी,अमूमन राजनेताओं के बच्चे या तो राजनीति में ही अपना करियर बनाते है और या फिर बिजनेस में पग पसारते है,लेकिन श्रेयसी निशंक ने एक नई लकीर खींची है। श्रेयसी ने कॉरपोरेट जगत का लाखो का पैकेज छोड़कर सेना में जाने का ठाना और कल मेजर भी बन गई।
श्रेयसी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी है। पोखरियाल बेटी की सफलता और जिद से बेहद खुश है। पोखरियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के औसतन हर घर से एक व्यक्ति देश की सेना में रहकर राष्ट्रसेवा कर रहा है। निशंक ने कहा कि मेरी बेटी ने उत्तराखंड की परंपरा को आगे बढाया है और धन से ज्यादा राष्ट्र सेवा को अहमियत दी।
मनोज रतन व्यास