आपणी हथाई न्यूज़, कल यूपी में सातवें दौर का मतदान पूर्ण होने के बाद विभिन्न एग्जिट पोल सामने आए। सभी एग्जिट पोल से दो राज्यों की चुनावी तस्वीर साफ नजर आ रही है। सभी पोल्स में यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के लौटने की भविष्यवाणी की गई है, वहीं पंजाब में भी सभी पोल्स ने आम आदमी पार्टी की सरकार आने की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टाईट फाइट होने की तस्वीर इन एग्जिट पोल्स ने दिखाई है। उत्तराखंड में 1-2 प्रतिशत का वोट स्विंग भी पूरी तस्वीर बदल सकता है। गोवा में भी कांग्रेस-बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नही मिलता दिख रहा है। गोवा में सत्ता की चाबी छोटे दलों और निर्दलीयों के हाथ मे होगी। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिखा रहे है। अतीत में कई बार एग्जिट पोल एकदम गलत भी साबित हुए है, अगर कल विभिन्न एजेंसियों के पोल्स पर गौर करें तो भाजपा यूपी,मणिपुर में फिर से सत्ता में लौट रही है। पंजाब में भगवंत मान का सीएम बनना तय है। गोवा और उत्तराखंड में टक्कर कांटे की नजर आ रही है। बाकी असली तस्वीर तो परसो 10 मार्च दोपहर 12 बजे तक ही साफ होगी।
मनोज रतन व्यास