आपणी हथाई न्यूज़, पिछले एक हफ्ते में छठवीं बार भारत में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा हुआ है। आज फिर से पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पिछले सात दिनों में ही प्रति लीटर पेट्रोलियम पदार्थों पर करीबन चार रुपये की बढ़ोतरी हुई है,हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में 26 फीसदी की कमी आई है, लेकिन भारत में सिलसिलेवार रूप से कीमतें रोज बढ़ती ही जा रही है। इंटरनेशनल बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें गिरकर 103 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है जो फरवरी में 140 डॉलर प्रति बैरल था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम अगले एक दो हफ्ते तक तेल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जाएगी। तेल की बढ़ती कीमतों से महंगाई भी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
मनोज रतन व्यास