आपणी हथाई न्यूज़, यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी टर्म की सरकार की शपथ चुनाव रिजल्ट के करीब 15 दिन बाद लेंगे। भाजपा ने चार राज्यों( मणिपुर, गोवा,उत्तराखंड, यूपी) में सरकार रिपीट की है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथग्रहण सबसे आखिर में करने का तय किया है। यूपी से पूर्व गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड में शपथग्रहण होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार शपथ 50 हजार लोगों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लेगी। योगी के शपथ समारोह में बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। शपथग्रहण में पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह भी जाएंगे। योगी के भव्य शपथग्रहण समारोह में करीब 200 वीवीआइपी आने की खबर है। योगी 2.0 में इस बार कई मंत्रियों के नाम काटकर न ए अनेक चेहरे देखने को मिलेंगे। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम 4 बजे शपथ लेंगे।
मनोज रतन व्यास