आपणी हथाई न्यूज़, कल से राजस्थान में बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। कल 24 मार्च से 12वीं बोर्ड (RBSE) के फाइनल पेपर शुरू होंगे वही दसवीं बोर्ड के पेपर 31 मार्च से शुरू होंगे। बोर्ड की ओर से स्कूलों को सत्रांक भेजने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल रखी गई है। कल से ही स्कूल बच्चों के सत्रांक भेज सकते है। 23 अप्रैल के बाद सत्रांक भेजने पर लेट फीस लगेगी।दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 26 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से पौने बारह बजे तक का है। बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विधार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो बोर्ड की ओर कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। विद्यार्थी और उनके अभिभावक 0145-2632866,0145-2632867,0145-2632868 इन दूरभाष अंकों पर सम्पर्क कर अपनी शंका और समाधान दूर सकते है।
मनोज रतन व्यास