आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान की विधानसभा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब से राजस्थान में कोई भी डॉक्टर डेपुटेशन पर नही रह पाएगा। डॉक्टर को वही नौकरी करनी होगी जहाँ उसकी ड्यूटी लगी है। मीणा ने कहा कि डेपुटेशन के नाम पर डॉक्टर शहरो में ही रुक जाते है और दूर दराज के क्षेत्रों में डॉक्टर है ही नही। मीणा ने कहा कि डॉक्टरों के कई पद खाली है लेकिन कहीं कहीं पर 40 डॉक्टरों की जगह 70 लगे है और कहीं पर 20 की जगह 40 लगा रखे है। मीणा ने कहा कि हमारे विभाग ने एक्सेस डॉक्टरों के वेतन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। मीणा ने कहा कि अब निकट भविष्य में ऐसा बिल्कुल नही चलेगा कि नौकरी तो जयपुर में करेंगे लेकिन वेतन सीकर,नाथद्वारा से लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब डॉक्टर को वही काम करना होगा जहाँ उसकी ड्यूटी लगी है और वेतन भी तभी दिया जाएगा।
मनोज रतन व्यास