आपणी हथाई न्यूज़, कल राजस्थान की विधानसभा में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने अपनी बात को राजस्थानी भाषा मे ही रखते हुए कहा कि हम सभी को राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के पास चलना चाहिए। सब साथ चलेंगे तो पीएम राजस्थानी भाषा को जरूर संविधान की आठवीं अनुसूची में जगह देंगे। डॉ कल्ला ने विधानसभा के पटल पर राजस्थानी भाषा के लिए जमकर पैरवी की। कल्ला ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी तो राजस्थान सरकार राजस्थानी को नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा का दर्जा देगी और फिर प्राथमिक शिक्षा भी राजस्थानी में दिलवाई जाएगी। जानकारों के अनुसार पिछले कई सालों में ये पहला अवसर है कि कोई शिक्षा मंत्री विधानसभा में राजस्थानी भाषा मे बोला हो।
मनोज रतन व्यास