आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में बेरोजगारी की दर देश में सबसे ज्यादा है, आलम है कि सरकारी नौकरी के ढाई हजार से भी कम पदों के लिए राजस्थान में करीब 22 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है। इतने ज्यादा आवेदन से राजस्थान सरकार का प्रशासन भी अचरज में है। इसी साल के अक्तूबर में वनपाल-वनरक्षक भर्ती परीक्षा होनी है। परीक्षा को कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा करवाया जाएगा। महज 2399 पदों के लिए 22 लाख बेरोजगारों द्वारा आवेदन दर्शाता है कि राजस्थान में बेरोजगारी की क्या हालत है। सनद रहे पूरे देश में राजस्थान में बेरोजगारी की दर देश में सर्वाधिक 32.3 फीसदी है।
मनोज रतन व्यास