आपणी हथाई न्यूज़, रीट लेवल वन के 15500 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है, काउंसलिंग के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को अप्रैल में ही जॉइनिंग दे दी जाएगी। रीट लेवल वन के बाद रीट लेवल 2 के 46500 पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए राजस्थान सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है। जुलाई में प्रस्तावित रीट लेवल 2 की परीक्षा के लिए राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा कई मीटिंग कर चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट लेवल 2 परीक्षा की विज्ञप्ति अप्रैल में निकलेगी। दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा को अक्तूबर तक सम्पन्न करवा के राजस्थान सरकार 46500 पदों पर बेरोजगारों को नियुक्ति दिसंबर तक दे देगी।
मनोज रतन व्यास