आपणी हथाई न्यूज़, पिछले साल 26 सितंबर को रीट के पेपर के लिए राजस्थान में 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रीट का फॉर्म भरा था और कुल 17 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने रीट का पेपर दिया था। कुछ कुछ रीट के पेपर जैसा माहौल भी इस साल के मई महीने में फिर बनने वाला है। राजस्थान में 13 से 16 मई के बीच पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 4588 पदों के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे। आवेदन लाखों में होने के कारण कॉन्स्टेबल का पेपर चार दिनों तक चलेगा। कॉन्स्टेबल के अलावा कॉन्स्टेबल ड्राइवर,कॉन्स्टेबल बैंड,पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा होगी। सलेक्शन की प्रक्रिया तीन चरणों मे संपन्न होगी। पहले मई में रिटन टेस्ट होगा,फिर फिजीकल टेस्ट होगा और बाद में डॉक्यूमेंटस का वेरिफिकेशन होगा। अलग अलग कैटेगरी में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10वीं और 12वी पास की योग्यता निर्धारित की गई है। कुल 4588 पदों में से अधिकतम 818 पद जयपुर कमिश्नरेट के लिए आरक्षित किए गए है वही बीकानेर जोन के लिए कुल 153 पद आरक्षित रखें गए है।
मनोज रतन व्यास