आपणी हथाई न्यूज़, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि-
रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मण्डल के डेगाना–फुलेरा रेलखण्ड में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बोरावड–कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी :-
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
1. गाडी सं. 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेलसेवा, जो दिनांक 08.03.22 से 17.03.22 (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर से सूरतगढ़ के लिए संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 19720, सूरतगढ़-जयपुर रेलसेवा, जो दिनांक 07.03.22 से 16.03.22 (10 ट्रिप) तक सूरतगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर–जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर–जयपुर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08.03.22 से 17.03.22 (10 ट्रिप) तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस जयपुर होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर–जैसलमेर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08.03.22 से 17.03.22 (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 22981, कोटा –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08, 11, 12, 14 एवं 15.03.22 (05 ट्रिप) को कोटा से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर–कोटा एक्सप्रेस, जो दिनांक 07, 10, 11, 13 एवं 14.03.22 (05 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 22997, झालावाड सिटी –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, जो दिनांक 09, 10 एवं 13.03.22 (03 ट्रिप) को झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 22998, श्रीगंगानगर–झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस, जो दिनांक 08, 09 एवं 12.03.22 (03 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 22631, मदुरई–बीकानेर एक्सप्रेस, जो दिनांक 10.03.22 (01 ट्रिप) को मदुरई से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 20472, पुरी–बीकानेर एक्सप्रेस, जो दिनांक 09.03.22 (01 ट्रिप) को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
उपरोक्त क्रम संख्या 01 से 08 रेल सेवाएं परिवर्तित मार्ग पर चूरु, सीकर एवं रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेंगी
यात्रियों से अनुरोध है की यात्रा करने से पूर्व अपनी गाड़ी की स्थिति हेल्पलाइन नंबर 139 या अधिकृत वेबसाइट पर जांच कर ले।