आपणी हथाई न्यूज़, फ़िल्म ” द कश्मीर फाइल्स” को दुनियाभर में खासा पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। फ़िल्म को देखने के बाद आम लोग अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे है। भावनाओं पर किसी का कोई जोर चलता नही है, इसी बात को चरितार्थ किया है मध्यप्रदेश(विदिशा) की पेंटर मंजू सोनी ने। मंजू सोनी ने द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद फ़िल्म के पोस्टर को अपनी कूची से गढ़ना चाहा और फिर जाने क्या सूझी कि खुद के ही खून से ही फ़िल्म के पोस्टर को अपनी कूची के माध्यम से रंग दिया। मंजू सोनी ने स्वयं का खून निकालकर पॉलीथिन पाउच में जमा कर फिर पेंटिग बनाई। मंजू की ऐसी भावनाएं देखकर फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी हैरत में है। विवेक ने कहा कि मुझे समझ नही आ रहा है कि मैं कैसे रिएक्ट करूं? बस निःशब्द हूँ। विवेक ने मंजू सोनी ने निजी संवाद स्थापित कर आभार प्रकट करने की इच्छा सोशल मीडिया पर व्यक्त की है,वही मंजू सोनी का कहना है कि मुझे इससे बेहतर फ़िल्म को ट्रिब्यूट देने का कोई दूजा तरीका नही सुझा,बाकी भावनाओं के अतिरेक में जज्बातों को इस तरीके से व्यक्त करने से हमें बचना चाहिए।
मनोज रतन व्यास