आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र में टीचर्स, अपेक्स मेंबर्स एवं डी डी सी की संयुक्त बैठक का आयोजन स्टेट टीचर्स कॉर्डिनेटर मीतू शर्मा, राजेश पाराशर और जितेन्द्र शर्मा के निर्देशन में रविवार को आयोजित हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस मिटिंग में आर्ट ऑफ लिविंग की भावी योजनाओं व कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेंद्र सारस्वत के संयोजन में आयोजित इस मिटिंग में सभी वक्ताओं ने उपस्थित टीम को मोटिवेट करते हुए कहा कि अगले वर्ष 2023 में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर श्री गंगानगर आएंगे। उनका श्री गंगानगर का कार्यक्रम एतिहासिक बन सके, इसलिए अभी से ही कमर कसनी होगी। इस अवसर पर रवि कथूरिया ने राजेश पाराशर को व साधना सारस्वत ने मीतू शर्मा को शॉल ओढाकर आभार प्रकट किया।
25 से 27 मार्च तक होगा रिफ्रेशर कोर्स
जितेंद्र सारस्वत ने बताया कि 25, 26 व 27 मार्च को निशुल्क रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जाएगा। इस के अंतर्गत प्रतिदिन 3 घंटे आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान, आसन, योगा व ज्ञान के सेशन होंगे। यह रानी बाजार ट्रांसपोर्ट गली स्थित कथूरिया भवन में आयोजित किया जाएगा।
मिटिंग में ये रहे उपस्थित
रवि कथूरिया, राजेश मुंजाल, अजय खत्री, मनीष गंगल, धीरज जैन, रामनारायण चौधरी, परताराम चौधरी, जितेंद्र व्यास, जगदीप ओबेरॉय, सुभाष दाधीच, जानकीवल्लभ, मुकेश शर्मा, प्रवीण हूजा, राकेश अग्रवाल, त्रिलोक सोनी, पृथ्वी सिंह, भागीरथ राजपुरोहित, प्रवीण किंगर, विवेक गुप्ता, अमरचंद, मनीष अग्रवाल, जयशंकर, मोहनलाल, सुनील चावडा, शीला चौधरी, चंद्रकला आचार्य, आशी जैन, सुमन अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, स्वर्णलता, कोमल अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
2023 में आएंगे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर
अपेक्स राजेश मुंजाल ने बताया कि 2023 में श्रीगंगानगर में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस आयोजन के संबंध में शनिवार को श्रीगंगानगर की ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में स्टेट अपेक्स की विशेष मिटिंग का आयोजन किया गया। इस मिटिंग में तय किया गया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा राजस्थान में प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय के लिए सूरतगढ़ उचित रहेगा। इस अवसर पर
यह निर्णय लिया गया कि इस प्रोजेक्ट के लिए एक विशेष कमेटी का गठन कर इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। मिटिंग में अपेक्स (कोटा), सुनील बाफना, अपेक्स राजेश मुंजाल ( बीकानेर), अपेक्स सुरेश कालाणी, अपेक्स सतीश अग्रवाल, अपेक्स नरेश ठकराल (आई ए एस) (जयपुर), सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत, राजेश पाराशर, मीतू शर्मा व जितेन्द्र शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। मिटिंग के पश्चात सुमेरु भजना संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध सुमेरु गायक जितेन्द्र सारस्वत ने मनभावन भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और भजनों पर भी दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।